कासगंज: भक्ति के वातावरण में घुल गई मस्ती की बयार; फिल्मी गाने की धुनों पर बार बालाओं ने किया अश्लील डांस
सिढ़पुरा, अमृत विचार। इन दिनों भक्ति का वातावरण बना हुआ है। भगवान श्री राम के जयकारों की धुन सुनाई दे रही है, वहीं इस बीच भक्ति के वातावरण में बार-बालाओं की मस्ती के प्रदर्शन भी सामने आ रहे हैं। इसी प्रदर्शन में शामिल है सिढ़पुरा की राम बारात।
जहां भगवान श्री राम की बारात में देव स्वरूपों की झांकियां के बीच बार-बालाएं ठुमके लगाती दिखाई दी हैं। सबसे अहम बात तो यह दिखाई दी कि अधिकांश युवा सिर्फ बार बालाओं के ठुमके देखने को आकर्षित थे।
जहां एक ओर प्रदेश सरकार धार्मिक आयोजनों में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों में अश्लील नृत्य हो रहे हैं। जिले के कस्बा सिढ़पुरा में राम बारात के दौरान अश्लील नृत्य किया गया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें- Amroha: दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने नवजात को दिया जन्म...उपचार के दौरान हुई शिशु की मौत