बेटियों ने शंखनाद कर निकाली 2 किलो मीटर लंबी शोभायात्रा : निकाली झांकियां, लगाए जय श्री राम के नारे

बेटियों ने शंखनाद कर निकाली 2 किलो मीटर लंबी शोभायात्रा : निकाली झांकियां, लगाए जय श्री राम के नारे

प्रयागराज, अमृत विचार: विद्या भारती (पूर्वी यूपी) तत्वाधान में रविवार को शहर में 2 किलो मी. लंबी शोभा यात्रा निकली। शोभायात्रा हनुमान मंदिर से रवाना हुई। यात्रा में बेटियों ने शंखनाद कर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान जय श्रीराम राम के नारे भी लगे। यात्रा में महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए आगे बढ़ती रही। वही रथ पर भगवान श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

ज्वालादेवी व सरस्वती स्कूलों के विद्यार्थी ढोल बजाते हुए शंखनाद करते हुए कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रहे थे। छात्राएं भारतीय भारतीय परम्परा के अनुसार सिर पर भगवा साफा बांधकर पदयात्रा कर रही थीं। कुछ छात्राएं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर घोड़े पर सवार होकर चल रहीं थी। यह शोभा यात्रा सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन मंदिर से बस स्टैंड, सुभाष चौक से फिर ज्वाला देवी स्कूल में जाकर समाप्त हुई।