अपराधी की जगह थाना नहीं जेलखाना है, सांसद अवधेश प्रसाद का आरोप- दलित की मौत का जिम्मेदार थाना प्रभारी है
कोटा चयन के दौरान हुई दुखीराम की मौत पर शोकसभा हुई
बड़ागांव/अयोध्या, अमृत विचार। रौनाही थाना की सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरसेंडी गाव में कोटा चयन के दौरान हुई दलित दुखीराम की मौत को लेकर हुई शोक सभा में सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे। सांसद ने आरोप लगाया कि दलित की मौत का जिम्मेदार थाना प्रभारी है। जब तक कोई कार्रवाई नहीं होती सपा मुद्दे को उठाती रहेगी। उन्होंने कहा अपराधी की जगह थाना नहीं जेलखाना है। उन्होंने कहा कि आरक्षित कोटा को समान्य कोटा करने मे जमकर साजिश हुई।
पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद तथा उसकी पत्नी को कोटा नहीं देती तब हम चुप नहीं बैठेगें। मृतक आश्रितों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार जाति धर्म देखकर कार्यवाही करने के कारण थाना प्रभारी को बचाने में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। इसे लेकर एक अक्तूबर को समाजवादी पार्टी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।
जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान पूर्व विधायक जय शंकर पांडेय, जय सिंह यादव, राम चंदर रावत, रंजित राम रावत, अनुभव रावत, राकेश वर्मा, जितेंद्र रावत, गुड्डू रावत, बाबा राम दीन, राज कपूर रावत, सतेंद्र रावत अबसार अहमद, अनस खां आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:-सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला