मैनपुरी जिला जेल में महिला कैदी ने लगाई फंदा लगाकर की सुसाइड, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिला जेल में निरुद्ध महिला कैदी ने रविवार की शाम टॉयलेट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला कैदी द्वारा आत्महत्या किए जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम देवगंज निवासी लाली राजपूत (28) पति की हत्या की आरोपी थी। 24 जुलाई को बिछवां थाना पुलिस ने लाली राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लाली ने अपने पति धर्मेंद्र राजपूत की हत्या की थी।
रविवार की शाम लाली महिला कैदियों के साथ बैरक के बाहर बैठी हुई थी। अचानक वह टॉयलेट गई और टॉयलेट में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब महिला कैदियों को बहुत देर तक लाली दिखाई नहीं दी तो उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा खोला। जहां लाली मृत अवस्था में लटकी मिली। जिला जेल के कर्मियों ने लाली को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया परंतु डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया लाली के शव को पोस्टमार्टम गृह पर रखवा दिया गया है और लाली के परिजनों को सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें:-Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में