Kanpur: नौकरानी व उसके प्रेमी ने डॉक्टर के घर से की थी 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर से खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

9.18 लाख रुपये नकद और 90 हजार के जेवरात किए गए बरामद

Kanpur: नौकरानी व उसके प्रेमी ने डॉक्टर के घर से की थी 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर से खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को 24 घंटे के भीतर डॉक्टर के घर से लाखों रुपये की नकदी समेत जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर किया। चोरी की वारदात को डॉक्टर के घर में काम करने वाली नौकरानी व उसके प्रेमी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी समेत जेवरात बरामद कर लिए। सीसीटीवी कैमरे व सर्विलांस टीम की मदद से घटना का खुलासा हुआ। 

इंदिरा नगर, रतन ऑर्बिट निवासी डॉक्टर गोपा कुमार अस्पताल गए थे। शुक्रवार को इस दौरान उनके आवास से चोरों ने नकदी व जेवरात पार कर दिए। डॉक्टर वापस आए तो अलमारी खुली व सामान बिखरा पड़ा मिला। उन्होंने घटना की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस नकदी व जेवरात समेत 15 लाख रुपये की चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने रतन ऑर्बिट में लगे कैमरे चेक किए तो घर के अंदर केवल नौकरानी कल्याणपुर, केशवपुरम आवास विकास निवासी शिल्पी निषाद आती जाती दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने शिल्पी का सीडीआर खंगाला तो जानकारी मिली की उसने बिठूर के बगदौदी बांगर मंधना निवासी प्रेमी दिलशाद शेख से कई बार फोन पर बात की।

जिसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो वह टूट गई और अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर 9.18 लाख नकद, 90 हजार के जेवरात बरामद किए। डीसीपी विजय ढुल ने बताया कि आरोपियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1.80 लाख रुपये जमा किए हैं, खाता सीज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- UP: पत्नी और विभाग को दिया धोखा...महिला सिपाही से आशिकी ले डूबी, अर्श से फर्श पर पहुंचे कृपाशंकर, CO से बने सिपाही