Kanpur Murder: पुस्तक विक्रेता की नृशंस हत्या...घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

कानपुर के बिल्हौर में पुस्तक विक्रेता की हत्या

Kanpur Murder: पुस्तक विक्रेता की नृशंस हत्या...घर के बाहर बरामदे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव, पुलिस कई एंगल से कर रही जांच

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के घिमऊ गांव में देर रात घर में सो रहे पुस्तक विक्रेता की नृशंस हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घर के बाहर सोने के दौरान हुई वारदात

घिमऊ गांव के श्री राम तिवारी रविवार रात अपने घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान हमलावारों ने हत्या की नृशंस वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावरों ने सूजा घोंप कर हत्या की। सोमवार सुबह परिजन जब सुबह सोकर उठे तब उन्होंने खून से लथपथ शव पड़ा देखा। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर डीसपी पश्चिम विजय ढुल, एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 

घटना का मुख्य कारण नहीं हो सका स्पष्ट

घटना का मुख्य कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पारिवारिजनों की माने तो व्यापार में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ते व्यापार के चलते कई लोग खुन्नस रखते थे। जिसके कारण उनकी हत्या की गई।

एसीपी बोले- जल्द ही वारदात का किया जाएगा खुलासा

एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि निश्चित तौर पर घटना में हत्या की गई है लेकिन किन बिंदुओं पर की गई यह कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की जांच जारी है। इसके साथ प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

ग्रामीण बोले- युवक का युवती से चल रहा था प्रेम प्रसंग

ग्रामीणों के अनुसार युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर मिलते-जुलते भी रहते थे। पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: Deputy CM बृजेश पाठक ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत...कही ये बड़ी बात