मथुरा: राजनाथ सिंह ने सैन्य कर्मियों के साथ किया योग, फिर बांके बिहारी के किए दर्शन

मथुरा: राजनाथ सिंह ने सैन्य कर्मियों के साथ किया योग, फिर बांके बिहारी के किए दर्शन

मथुरा। केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली बार मथुरा पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार सुबह उन्होंने मथुरा में सैन्य कर्मियों के साथ ट्रेनिंग एरिया में योग किया। इस दौरान थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी मौजूद रहे।

इसके बाद लगभग 11 बजे रक्षा मंत्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने फूल बंगला में विराजे भगवान बांके बिहारी के समक्ष माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूजा-अर्चना कराई। साथ ही उन्हें प्रसाद, अंग वस्त्र और मुरली भेंट की। वहीं रक्षा मंत्री ने मंदिर की विजिटर बुक में लिखा कि बांके बिहारी के दर्शन करके उनका जीवन धन्य हो गया। बता दें, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंदिर में करीब 20 मिनट रुके। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम पहले से ही कर रखे थे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: जीएम ने मथुरा से फर्रुखाबाद तक किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

 

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध