International Yoga Day 2024: बांदा में "स्वयं एवं समाज के लिये योग" थीम पर मनाया गया योग दिवस...पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया योगा

जनपद में पुलिस लाइन, बजरंग विद्यालय, अवस्थी पार्क सहित सैकड़ों जगह मना दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day 2024: बांदा में

बांदा, अमृत विचार। मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू , सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, डीआईजी अजय कुमार सिंह,जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों और आम लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। योग के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे व नौजवान भी शामिल रहे।

शुक्रवार को सुबह 06 बजे से दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में शासन द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार "स्वयं एवं समाज के लिये योग" पर योग दिवस का कार्यक्रम भगवान धन्वंतरि एवं महर्षि पतंजलि की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू किया गया।

Banda Yoga Day 1

मुख्य योग प्रशिक्षक रमेश राजपूत, सजल कुमार रेण्डर, राहुल जैन एवं आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ,अनुलोम विलोम, दंडासन सहित कई योग आसन कराए गए। एक घण्टे तक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनमानस को योगाभ्यास कराकर योग एवं दैनिक जीवन मे योग की उपयोगिता एवं लाभ से परिचित कराया गया। उक्त कार्यक्रम में 600 के आसपास लोगों ने योगाभ्यास का लाभ लिया।

मुख्य अतिथि एल वेंकटेश्वर लू ने योग के अच्छाइयां और उससे होने वाले लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि योग भारत की हजारों वर्ष पुरानी स्वस्थ रहने की पद्धति है। जिसे अब पूरी दुनिया ने अपनाया है। योग करने से व्यक्ति की उम्र बढ़ती है और निरोगी रहता है। कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी  डा० नरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।Banda Yoga Day 2

कार्यक्रम का संचालन डा० अर्चना भारती, एवं डा० इन्द्रवीर सिंह ने किया। इस दौरान सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य,एडीएम राजेश कुमार, एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी योग करते नजर आए।

उधर अवस्थी पार्क में योग गुरु प्रकाश साहू, चेयरमैन मालती बासू,अंकित बासू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आदर्श बजरंग विद्यालय में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी,प्रधानाचार्य मिथलेश पांडेय,मंडल कारागार में जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन करवाया।

Banda Yoga Day 2=3

एक ड्रेस कोड में नजर आये खास और आम 

पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू , सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी,जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल सहित सभीअधिकारी व कर्मचारियों सहित योग करने आए लोगों नें सफेद बनियान व काला लोअर पहनकर योग कर किया।

आयुष विभाग ने जनपद के 86 स्थलो में आयोजित किया कार्यक्रम 

आयुष विभाग द्वारा जनपद के कुल 86 स्थलो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऎतिहासिक व सामरिक महत्व के स्थलो, पार्को, प्रत्येक तहसील परिसर, ब्लाक परिसर, ग्राम पंचायतों, नगर पालिका, महाविद्यालयों एवं स्कूलो, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेण्टर, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, यूनानी चिकित्सालय, होम्योपैथी चिकित्सालय, आदि मे भव्य रूप में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम से स्वयंसेवी संस्थाओं के योग प्रशिक्षको के द्वारा योग अभ्यास कराया गया।

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2024: उन्नाव में अधिकारियों ने योग कर दिया निरोग रहने का संदेश...बच्चों से लेकर बड़े तक ने किया योगा

ताजा समाचार