रुद्रपुर: मासूम पर डाला गर्म पानी, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

रुद्रपुर: मासूम पर डाला गर्म पानी, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर जनपद में अफसरशाही इतनी हावी हो चुकी है कि एक पीड़ित परिवार पुलिस कार्यालय और चौकी के चक्कर काटने को विवश है। पीड़ित परिवार का आरोप था कि देवरानी ने अपना परिवार बुलाकर जेठ-जेठानी पर कातिलाना हमला किया और चार साल की मासूम बेटी पर गर्म पानी डालकर जला दिया। बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। पीड़ित दंपति ने एसएसपी को एक बार फिर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना ट्रांजिट कैंप निवासी जगदीश चंद्र ने बताया कि वह कृष्णा कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। 18 जून को उसकी छोटी बहू से बड़े बेटे की पत्नी का विवाद हो गया था। इस पर छोटी बहू ने अपने परिवार को फोन किया। आरोप था कि छोटी बहू के परिवार के लोग हथियारों से लैस होकर आए और छोटी बहू ने परिवार के साथ मिलकर बड़े बेटे व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

आरोप था कि हमलावरों ने चार साल की मासूम बच्ची पर भी गर्म पानी डालकर जला दिया। हमले में बहू व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया। आरोप था कि घटना के बाद से ही वह कई बार तहरीर लेकर थाना ट्रांजिट कैंप के चक्कर लगा चुका है।

दो बार पुलिस कार्यालय में शिकायती पत्र दे चुका है। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को एसएसपी से मिलने आए पीड़ित परिवार ने कहा कि यदि एसएसपी ने उनकी गुहार नहीं सुनी तो वह धरना देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला