बाराबंकी: डीएम साहब को सड़क पर न दिखें बेजुबान, डंडा लेकर छुट्टा मवेशी हांकते रहे सफाईकर्मी

बाराबंकी: डीएम साहब को सड़क पर न दिखें बेजुबान, डंडा लेकर छुट्टा मवेशी हांकते रहे सफाईकर्मी

काशीनाथ दीक्षित/दरियाबाद/बाराबंकी, अमृत विचार। रोज की तरह सड़क पर छुट्टा मवेशी न आयें और इन पर जिले के आला अधिकारियों की नजर न पड़े, इसे लेकर क्षेत्र के स्थानीय जिम्मेदारों ने सफाईकर्मियों को तैनात करके अपनी तैयारियां पूरी कर लीं, लेकिन किन्हीं कारणों से जिलाधिकारी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। शनिवार को दरियाबाद क्षेत्र के टिकैतनगर नगर पंचायत सभागार में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आकांक्षी विकासखंड पूरे डलई के सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ होना था। 

हालांकि किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में न तो राज्यमंत्री पहुंचे और न ही डीएम, लेकिन इससे पहले जब जिलाधिकारी व राज्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने की सूचना स्थानीय प्रशासन को लगी तो छुट्टा मवेशी सड़क पर न दिखाई दे इसे लेकर नायाब तरकीब सोच ली गई। अधिकारियों ने सड़क पर सफाई कर्मियों को डंडा लेकर तैनात कर दिया, ताकि जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार की नजरों से छुट्टा मवेशियों को बचाया जा सके। 

जबकि सड़कों पर घूम रहे छुट्टा मवेशियों को पकड़ने और उन्हें गौ आश्रय स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय ब्लॉक प्रशासन और ग्राम प्रधानों की है। लेकिन फिर भी यह लोग छुट्टा मवेशियों को गौ आश्रय स्थल भेजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इन मवेशियों से एक तरफ जहां किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं। वहीं सड़क पर घूम रहे जानवरों से बाइक व अन्य वाहन सावर टकराकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। 

बावजूद इसके जिम्मेदार मूक दर्शक बने हैं। जिम्मेदार बड़ी होशियारी से विशेष समय पर जब कोई आला अधिकारी सड़क से गुजरने वाला होता है तो छुट्टा मवेशियों को हटाने के लिए कर्मचारी तैनात कर देते हैं। जिन्हें देखकर अक्सर लोगों को पता चल जाता है कि आज सड़क से कोई बड़ा अधिकारी गुजरने वाला है।

क्या बोले खंड विकास अधिकारी

सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सड़क किनारे पड़ी पन्नियों को हटाने के लिए लगाई गई थी। इस दौरान मवेशी सड़क पर आ गये होंगे, तो उन्हें भगा रहे होंगे..,संदीप श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर: सीएम योगी बोले- नए दौर के अनुरूप चलाने होंगे तकनीकी पाठ्यक्रम

ताजा समाचार

NIA Raid: UP, असम और दिल्ली समेत देश के पांच राज्यों में NIA की रेड से मचा हड़कंप, इस मामले में की कार्रवाई
Kanpur Crime: सिपाही ने पति व ससुरालियों पर लगाया जबररन गर्भपात कराने का आरोप, बोली- पति के कई महिलाओं से संबंध
चमोली: चौखंबा गईं विदेशी महिला Trekkers लापता, आज भी चल रहा सर्च ऑपरेशन
पुनर्वास विवि में हुआ बायोमीट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य, उपस्थिति के बिना दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर लग सकती है रोक
Women's T20 World Cup : हमें यह मैच भूलना होगा, अब हमारे लिए प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण...न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स 
उन्नाव में लुटेरों ने सराफा व्यवसाई से साढ़े 12 लाख लूटे: पुलिस से मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार