अल्मोड़ा: खुद को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताया और झांसा देकर ठग लिए 2.5 लाख
.jpg)
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख पचास हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर अब भतरौजखान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत रूदवों भतरौजखान निवासी भगवत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि सुरेश नेगी ग्राम पांडेकोट रानीखेत और हाल निवासी शीशमहल हल्द्वानी उनका पूर्व से परिचित है। बताया कि आरोपी खुद को पंतनगर विश्वविद्यालय में सीनियर वैज्ञानिक बताते हुए कई बार उनके घर पर ठहर चुका है।
कहा कि पूर्व में आरोपी उनके पुत्र को पंतनगर विवि में नौकरी दिलाने की बात कर अलग-अलग किश्तों में करीब दो लाख पचास हजार रुपये ले चुका है। पैसे लेने के बाद आरोपी ने कई बार उन्हें पंतनगर विवि और हल्द्वानी बुलाया। लेकिन मुलाकात नहीं करने के बहाने बनाता रहा।
बताया कि अब आरोपी न फोन उठा रहा है और ना ही उनका रुपया वापस कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।