चंपावत: मंदिर में सांसद निधि से निर्माण कार्य दिखाने पर जताई आपत्ति  

चंपावत: मंदिर में सांसद निधि से निर्माण कार्य दिखाने पर जताई आपत्ति  

चंपावत, अमृत विचार। जिले के पाटी विकासखंड के बिगराकोट तोक में ऐड़ी मंदिर प्रांगण निर्माण का गांव के ललित जोशी व उसके चाचा हरीश चंद्र जोशी द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा किये गये इस कार्य को 85 हजार ख़र्च कर वर्ष 2022-23 में निर्माण कराया गया था।

तथा इसमें उन्हें किसी विभाग के किसी भी मद से कोई धनराशि नहीं मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद अजय टम्टा द्वारा वर्ष 2023-24 में ऐड़ी मंदिर के समीप स्थल विकास के लिए एक लाख पचास हजार रुपये स्वीकृत किये हैं जिसमें कार्यदायी संस्था विकास खंड पाटी का पट लगाया गया है तथा उन्होंने स्वीकृत धनराशि से बिना कोई पैसे खर्च कर उक्त धनराशि का सांसद निधि मद से व्यय दिखाया गया है।

उन्होंने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है कि सांसद निधि के इस दुरुपयोग की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इस संदर्भ में अवर अभियंता संदीप कुमार का कहना है कि सांसद निधि के मद से मंदिर प्रांगण निर्माण कार्य कराया गया है। जो पूर्ण हो चुका और इसका भुगतान भी कर दिया गया है।