Etawah News: संदिग्ध परिस्थितयों में किसान की मौत...खेतों पर खड़ी मक्का की रखवाली करने निकला था, परिजन बोले- हत्या की गई

इटावा में बुजुर्ग किसान की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी

Etawah News: संदिग्ध परिस्थितयों में किसान की मौत...खेतों पर खड़ी मक्का की रखवाली करने निकला था, परिजन बोले- हत्या की गई

इटावा, अमृत विचार। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र ग्राम गोपियागंज में बीती मंगलवार की शाम करीब छह बजे उस समय सनसनी फैल गई। जब बुजुर्ग किसान शोभाराम शाक्य 80 वर्ष पुत्र का शव खेतों के निकट गुजरे माइनर (बम्बा) में पड़ा देखा।

मृतक किसान के शव पर कई जगह चोटों के निशान मिले है। जानकारी पाकर पहुंचे परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक किसान पत्नी धनवंती शाक्य ने बताया कि उसके पति शोभाराम रोज की तरह दोपहर बाद शाम करीब चार बजे खेतों में खड़ी मक्का की फसल की रखवाली करने गए हुए थे। लेकिन मात्र दो घंटे बाद ग्रामीणों ने उनका शव माइनर (बंबा) में पड़ा देख सूचित किया।

मृतक के पुत्र राम नरेश, श्याम सिंह,राम सिंह समेत अन्य परिजनों ने शव पर चोटों के निशान देखते हुए हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया की शाहजहांपुर जेल में मौत... दो दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता