कासगंज: साइबर हिंसा की पहचान और कैसे करें बचाव?, युवक और युवतियों को किया जागरूक

कासगंज: साइबर हिंसा की पहचान और कैसे करें बचाव?, युवक और युवतियों को किया जागरूक

कासगंज, अमृत विचार: जिला पुलिस द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से समाज में महिलाओं बालिकाओं व युवतियों की सुरक्षा तथा सम्मान एवं वैचारिक व्यावहारिक परिवर्तन के लिए ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जा रहा है।

द्वितीय चरण में बालक, बालिकाओं एवं महिलाओं को साइबर हिंसा को पहचानने एवं उसके बचाव की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा योजना एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने को जागरूक किया जा रहा है। 

शनिवार को एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मिशन जागृति की टीमों द्वारा सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेरी, थाना सोरों ग्राम बनूपुर पुख्ता व कादरबाडी, थाना ढोलना ग्राम बिरसुआ, थाना सहावर ग्राम भिलौली, थाना अमांपुर ग्राम भृगवासिनी व वजीरपुर, थाना पटियाली ग्राम हथौडावन, थाना सिढपुरा ग्राम भौगापुर, महिला थाना द्वारा ग्राम नरौली, थाना सिकंदरपुर वैश्य़ के गांव नवाबगंज नगरिया, ग्राम घबरा, थाना गंजडुंडवारा के गांव बहोटा में जनचौपाल लगाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया। 

मिशन जागृति टीम ने महिलाओं के प्रति हिंसा, झूठे अभियोग पंजीकृत कराए जाने की प्रवृति, प्रेम सम्बन्ध के कारण अपरिपक्वता की स्थिति में युवक युवतियों का घर से पलायन एवं उसके दुष्परिणाम, साइबर हिंसा को पहचानने एवं उनके प्रति बचाव के संबंध में जागरूक किया। इन चार बिंदुओं के प्रति सतर्कता नही बरतने पर भविष्य में होने वाली परेशनियों के निदान, कानूनी सहायता, वैचारिक व्यवहारिक परामर्श एवं रेफरल सुविधा की जानकारी दी गई। 

साथ ही महिला सुरक्षा से संबधित संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112, 1076, 1090, 1930, 1098, 102, 108 के बारे में जानकारी व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिको के लिए चलायी जा रही योजनाओं जानकारी देकर जागरूक किया गया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: अभियान को सफल बनाने में सभी निभाएं अहम भूमिका- सीडीओ