Bareilly News: सेना के हवलदार की पत्नी ने की आत्महत्या 

Bareilly News: सेना के हवलदार की पत्नी ने की आत्महत्या 

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: कैंट क्षेत्र के जाट रेजिमेंट सेंटर में तैनात हवलदार की पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले के रचरला थाना गौथरमम गांव निवासी एनएल राव कैंट के जाट रेजिमेंट में हवलदार हैं। उनकी पत्नी एम गलीना ने सोमवार की देर रात में पंखे के कुंडे में चुन्नी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने मंगलवार की सुबह देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। एम गलीना ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में पति ने कुछ भी जानकारी होने से इन्कार किया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: गर्मी..! मोर्चरी में ही निकल गया कर्मचारी का दम, कुछ घंटे पहले स्वस्थ घूम रहा था राजा