बरेली: एक सप्ताह के ब्लॉक से 53 ट्रेनें होंगी प्रभावित, कहीं जाने से पहले यात्री पढ़ लें पूरी खबर

बरेली: एक सप्ताह के ब्लॉक से 53 ट्रेनें होंगी प्रभावित, कहीं जाने से पहले यात्री पढ़ लें पूरी खबर

बरेली, अमृत विचार: रुड़की स्टेशन यार्ड में काम की वजह से गुरुवार से पूरे सप्ताह ब्लॉक लिया जाएगा। इसकी वजह से मुरादाबाद रेल मंडल में 53 स्टेशनों का संचालन प्रभावित होगा। इससे पहले भी ब्लॉक की वजह से यात्री लगातार परेशानी झेल रहे हैं।

मुरादबाद रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार ब्लॉक के दौरान 11 ट्रेनें निरस्त, चार ट्रेनें रीशेड्यूल, आठ ट्रेनें शाॅर्ट टर्मिनेट और 12 ट्रेनें रेग्यूलेट रहेंगी। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद सहारनपुर-रेल खंड स्थित रुड़की स्टेशन यार्ड में विकास कार्य किए जाने हैं। इसकी वजह से गुरुवार को शुरू होने वाला ब्लॉक 3 जुलाई तक चलेगा। जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, उनमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल नहीं हैं, लेकिन जंक्शन से गुजरने वाली 21 ट्रेनें जरूर प्रभावित होंगी। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रुड़की यार्ड में कार्य के चलते जनसेवा एक्सप्रेस, गुरुमुखी एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

यह ट्रेनें लेट और नियंत्रित होंगी
ब्लॉक के दौरान 14618 जनसेवा एक्सप्रेस 27 जून को दो घंटे और 04212 वाराणसी स्पेशल 30 जून को दो घंटे देरी से चलेंगी। 14618 जनसेवा एक्सप्रेस 2 और 3 जुलाई को 45 मिनट, 22355 चंडीगढ़ 27 जून को एक घंटा, 15933 अमृतसर 27 जून को एक घंटा, 12358 दुर्गियाना 1 जुलाई को 15 मिनट और 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस 30 जून को 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी

जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया जाएगा डायवर्ट
04517 चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 28 जून को, 14617 जनसेवा 30 जून से 2 जुलाई तक, 14673 शहीद 1 जुलाई को, 14649 सरयू यमुना 30 जून व 2 जुलाई, 15903 चंडीगढ़ 1 जुलाई को, 04624 वाराणसी स्पेशल 30 जून, 12326 गुरमुखी 29 जून, 12358 दुर्गियान 27 जून, 12318 अकाल तख्त 28 जून व 2 जुलाई, 12317 अकाल तख्त 30 जून, 04529 भटिंडा समर स्पेशल 29 जून को, 04679 कटरा स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 22355 चंडीगढ़ एक्सप्रेस 30 जून और 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 2 जुलाई को डायवर्ट की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: समीक्षा बैठक में डीएम ने जाहिर की नाराजगी, बोले- राजस्व वसूली में उदासीन अमीनों को हटाएं