कासगंज: चोरी हुए मोबाइल वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे, लोगों ने पुलिस का आभार किया व्यक्त

कासगंज: चोरी हुए मोबाइल वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे, लोगों ने पुलिस का आभार किया व्यक्त

कासगंज, अमृत विचार: चोरी एवं गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत सर्विलांस टीम ने 51 मोबाइल बरामद किए हैं। बुधवार को एसपी ने पुलिस सभागार में बरामद किए गए मोबाइल उनके स्वामियों को दिए हैं। मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे खिले हैं। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल खोने और उनके चोरी हो जाने के तमाम मामले सर्विलांस सेल में दर्ज थे। 

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने इन मोबाइलों की तलाश के लिए सर्विलांस टीम को लगाया था। एएसपी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा था। सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार राणा एवं एसओजी प्रभारी विनय शर्मा ने सदर कोतवाली सोरों एवं गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाकर 51 मोबाइल बरामद किए।

प्रेसवर्ता कर एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने जानकारी दी गई। बरामद किए गए मोबाइलों की बाजार में कीमत लगभग 10 लाख 20 हजार रुपए है। मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए हैं। मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरे  खिले हैं। उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: मानकों के विपरीत कराया जा रहा पुलिया का निर्माण, स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति