चोरी का पर्दाफाश : अंतर्जनपदीय गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

आरोपियों के पास से लूट की कार समेत तमंचा, बाइक व कई मोबाइल फोन बरामद 

चोरी का पर्दाफाश :  अंतर्जनपदीय गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

गोंडा, अमृत विचार।  कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के जानकी नगर मोहल्ले में तीन दिन पहले हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह के 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की कार , दो तमंचा, नकली पिस्टल, बाइक, मोबाइल फोन व टैबलेट बरामद किया है। 

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जानकारी नगर मोहल्ले के रहने वाले उदयराज यादव के घर में 15 जून को घातक हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोला था और लूट का प्रयास किया था। मामले में उदयराज  ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। विवेचना के दौरान मैनुअल व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की सहायता से प्रकाश में आये 6 आरोपियों संदीप कुमार जायसवाल निवासी डोकरी सलेमपुर थाना बौंडी जनपद बहराइच,चांद बाबू  निवासी नौरईरूा निकट गल्ला मण्डी थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच, नियाज निवासी गंगवारा थाना देवा जनपद बाराबंकी, उस्मान खान निवासी बेगमपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच, इरफान अली उर्फ दम्मा निवासी कस्तूरी थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा व विशाल सोनी निवासी डोकरी सलेमपुर थाना बौडी जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का एक संगठित गिरोह है, जो अपने भौतिक को आर्थिक लाभ के लिए गोंडा समेत आसपास के जिलों में चोरी व लूट जैसी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता है।‌ पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 16 जून को जरवल रोड चीनी मिल के पास से वादी सोनू पुत्र हीरालाल निवासी डोकरी थाना बौंडी जनपद बहराइच से स्वीफ्ट डिजायर कार की लूट की थी। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गोंडा व बहराइच जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं। खुलासा करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक उमाशंकर उपाध्याय, अक्षय कुमार मिश्र, पिन्टू यादव, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेख यादव, ध्रुव कुमार, कांस्टेबल उमेश पाल, राहुल कुमार, नवीन सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- Bada Mangal: ज्येष्ठ माह के आखरी बड़े मंगल पर अलीगंज के हनुमान मंदिर में चढ़ाया गया सोने का मुकुट, जगह-जगह भंडारे का आयोजन