भूमि विवाद : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल, दो की स्थिति नाजुक

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार : कोतवाली इलाके बाबा पुरवा नगवाकला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष की तीन महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। घायवों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना कोतवाली करनैलगंज के ग्राम पंचायत नगवाकला के मजरा बाबापुरवा की बताई जा रही है। गांव के ही जोखू गोस्वामी व घनश्याम गोस्वामी आदि के बीच भूमि विवाद काफी अरसे से चला आ रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्ष थाना व तहसील के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन विवाद का कोई स्थायी निराकरण नहीं हो सका था। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार शाम को घनश्याम गोस्वामी अपने खेत में काम कर रहे थे।
तभी मौका पाकर झोखू गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी, रमाशंकर गोस्वामी, अमन, गोविंदे, संजय, शेरू सहित करीब एक दर्जन लोगों ने उन पर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बचाने दौड़े उनके भाई राधेश्याम गोस्वामी व घर की महिलाएं कस्तूरी, रीता व गीता की भी पिटाई करने लगे। काफी देर बाद गांव वालों के हस्तक्षेप पर हमलावर शांत हुए। उसके बाद सभी घायलों को दो एंबूलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
अधीक्षक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि घटना में घायल राधेश्याम व घनश्याम की हालत चिंताजनक है। दोनों को जिलाअस्पताल रेफर किया जा रहा है। घटना को लेकर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पुलिस फोर्स भेजी जा रही है।
यह भी पढ़े- लखनऊ: 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. सूर्यकान्त, राज्यपाल ने किया सम्मानित