मुरादाबाद : आबकारी विभाग की प्राइवेट कार पर लगा हूटर, लिखा था उत्तर प्रदेश सरकार
वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने का अभियान, कार्रवाई में लगी हैं पुलिस की 25 टीमें
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने के आदेश के बाद यातायात पुलिस एक्शन में आ गई है। ऐसे वाहनों के विरुद्ध पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। अब गाड़ी में हूटर, नीली बत्ती और काली फिल्म लगाने या निजी वाहन पर उप्र सरकार लिखे वाहन वालों को खोजकर उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके लिए पुलिस 25 जून तक अभियान चलाकर कार्रवाई तेज की है।
इसी क्रम में सोमवार को महानगर में 25 स्थलों पर वाहनों की जांच हुई। फव्वारा चौराहा पर खुद प्रभारी निरीक्षक यातायात अनुराधा सिंघल व उनकी टीम में ट्रैफिक दरोगा परवीन, हेड कांस्टेबल जयवीर सिंह व राजकुमार ने अभियान चलाया। यहां पर करीब एक दर्जन वाहनों से हूटर, नीली बत्ती और काली फिल्म उतरवाई हैं। निजी वाहन पर उप्र सरकार लिखी गाड़ियों का चालान किया है।
इसमें आबकारी विभाग की भी एक गाड़ी (यूपी-24-एएम-6123) के विरुद्ध चालान की कार्रवाई हुई है। इस पर हूटर लगा था और उप्र प्रदेश सरकार भी लिखा था, जबकि यह प्राइवेट गाड़ी है। प्रभारी निरीक्षक यातायात ने बताया कि अभियान के क्रम में सोमवार को महानगर में 25 ट्रैफिक दरोगा ने वाहनों में वैध/अवैध तरीके से प्रयोग हो रहे हूटर, नीली बत्ती और काली फिल्म और निजी वाहन पर उप्र सरकार लिखे वाहन काे जांचकर कार्रवाई की है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुलिस को मिली सफलता, ई-रिक्शा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार...चिरंजीवी हॉस्पिटल के पास से की थी चोरी