पश्चिम बंगाल रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान, मिलेंगे 10-10 लाख रुपए

पश्चिम बंगाल रेल हादसा: मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान, मिलेंगे 10-10 लाख रुपए

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सोमवार को एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन के कम से कम दो पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए और 9 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजन को 10-10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। घायल हुए यात्रियों के लिए 50-50 हजार की मदद मिलेगी। 

खबर जल्द अपडेट होगी...

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में बस पर हुए आतंकी हमले की जांच NIA को सौंपी