कासगंज: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झंडी

कासगंज: राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, प्रचार-प्रसार वाहन को दिखाई हरी झंडी

कासगंज, अमृत विचार: राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को जिला जज ने न्यायालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से 13 जुलाई को प्रस्तावित लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने और लोगों को लोक अदालत के प्रति जागरूक करने को कहा। 

जिला न्यायालय परिसर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रचार के लिए वाहन को हरी झंडी देकर रवाना करते हुए जिला जज सैय्यद माउज बिन आसिम ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य ऐसे वाद जिनका आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हो सकता है उनका निस्तारण करना है। उन्होंन कहा कि इससे वादकारियों को लाभ मिलता है । 

कभी कभी प्रचार प्रसार के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों से 13 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारण करने को कहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज अनुपमा सिंह, पीठासीन अधिकारी राजीव कुमार, 

अपर जिला जज अनुतोष कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट सुधाकर राय, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट आदित्य चतुर्वेदी, अपर जिला जज कुमारी शिखा प्रधान, लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज घनेंद्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाहिदा सुल्तान, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खान जीशान मसूद, सिविल जज जूनियर डिविजन द्वितीय शालिनी सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन अदिति गर्ग, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन सचिन सिंह, एसडीएम संजीव कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा रहूंगा साथ- देवेश शाक्य