Kanpur: उर्सला अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड व दो डिजिटल एक्सरे मशीनें कम...मरीजों को लगानी पड़ती लाइन, संख्या अधिक होने पर अगले दिन हो पाती जांच

उर्सला निदेशक ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर बताई समस्या

Kanpur: उर्सला अस्पताल में एक अल्ट्रासाउंड व दो डिजिटल एक्सरे मशीनें कम...मरीजों को लगानी पड़ती लाइन, संख्या अधिक होने पर अगले दिन हो पाती जांच

कानपुर, अमृत विचार। उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल ने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर एक अल्ट्रासाउंड मशीन, एक पोर्टेबल डिजिटिल एक्सरे और एक 800 एमएम डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की है, ताकि मरीजों को जांच में होने वाली परेशानी से राहत दिलाई जा सके।

उर्सला में अभी पेट संबंधित बीमारियों की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड की दो मशीनें हैं। एक्सरे के लिए एक मैनुअल और एक डिजिटल एक्सरे मशीन है। प्रतिदिन करीब 100 मरीज अल्ट्रासाउंड और औसतन 200 मरीज एक्सरे कराने पहुंचते हैं। मरीजों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए वेटिंग रहती है। मरीजों को नंबर देकर अगले दिन बुलाया जाता है।

इसके मद्देनजर अस्पताल के निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल ने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से एक अल्ट्रासाउंड मशीन, एक पोर्टेबल डिजिटिल एक्सरे और एक 800 एमएम डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की है। उर्सला के प्रबंधक डॉ.फैसल नफीस ने बताया कि मशीनें मिलने से इमरजेंसी में मरीजों को रात में भी अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा मिलेगी। 

अस्पताल में डीएनबी कोर्स की सुविधा है। ओपीडी व इमरजेंसी में भी कई मरीज जांच के लिए आते हैं। इसलिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से एक अल्ट्रासाउंड मशीन और दो डिजिटल एक्सरे मशीन की मांग की है।- डॉ.एचडी अग्रवाल, निदेशक, उर्सला अस्पताल

ये भी पढ़ेंं- Kanpur: द स्पोर्ट्स हब में ईडब्लूएस बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण...रजिस्ट्रेशन फार्म के लिए ये है आखिरी डेट