गोंडा: सोते समय युवती की गला रेतकर नृशंष हत्या, इलाके में सनसनी, धानेपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

ASP व CO ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस 

गोंडा: सोते समय युवती की गला रेतकर नृशंष हत्या, इलाके में सनसनी, धानेपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

गोंडा, अमृत विचार। धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीरामपुरवा गांव में एक 20 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत व सीओ शिल्पा वर्मा ने घटमास्थल का मुआयना किया और स्थानीय पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।  

cats

धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसी रामपुरवा गांव के रहने वाले राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता शुक्ला (20) सोमवार की रात घर की छत पर सो रही थी। आधी रात के बाद अज्ञात‌ हमलावर उसे छत से खींच ले गए और कमरे में ले जाकर उसका गला रेत डाला। हत्या के बाद युवती का शव उसके दरवाजे को सामने फेंक कर फरार हो गए।

cats

 घर पर सो रहे उसके पिता राजेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो धानेपुर एसओ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व‌ क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: उमरी और तरबगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, इटियाथोक SHO की भी गई कुर्सी, SP ने किया 10 थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल