कासगंज: गाजे बाजे के साथ निकाली गई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

कासगंज, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की जयंती पर शहर में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। प्रभूपार्क स्थित अशोक वाटिका से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें महापुरुष की 11 झांकियां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं। शोभायात्रा देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे। भम्रण के दौरान जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में जय श्रीराम के नारों की गूंज रही।
शहर के प्रभूपार्क स्थित अशोक वाटिका से शुरु हुई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में दोपहर से ही क्षत्रिय समाज के लोगों को पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शोभायात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराम सिंह गौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिसौदिया ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष आरती उतारकर एवं दीप जलाकर किया।
महाराणा प्रताप की भव्य झांकी के अलावा गणेश जी, श्रीराम दरबार, हनुमान, रानी लक्ष्मीबाई, फौजी महाराज विजयपाल यदुवंशी, महाराज भोजपाल परमार, अमर शहीद महावीर सिंह राठौर की झांकी के अलावा अन्य 11 झांकियां आकषर्ण केंद्र का रही। बैंडवाजों की धुनों पर निकाली गई शोभायात्रा प्रभूपार्क, गांधी मूर्ति, बाराहद्वारी, सोरों गेट डाकखाना गली, अहीर पाड़ा, मुहल्ला जयजयराम, सहावर गेट, बिलराम गेट, ठंडी सड़क, रोडवेज, मालगोदाम चौराह, मिशन चौराहा होती एसग्रीन गार्डन पर जाकर संपन्न हुई।
महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकुर संजीव यदुवंशी ने सभी अथितियों को पुष्पहार पहनाकर आभार प्रकट किया। ओमकार सिंह पुंढ़ीर, ठाकुर योगेंद्र चौहान, ठाकुर संजय पुंढीर, अवधेश प्रताप सिंह, विक्रम सिसौदिया, ठाकुर जयवीर सिंह सोलंकी, बबलू ठाकुर, राजू चौहान, मुनेंद्र राघव, आशीष पुंढीर, सचिन सिसौदिया, केडीएन सोलंकी, विजय बहादुर सोलंकी, जितेंद्र यदुवंशी भोले सोलंकी, अभिषेक तोमर, कौशलेंद्र सोलंकी, अजीत चौहान, अर्जुन सिंह चौहान, स्नेहलता चौहान, समीक्षा सिंह, चंद्र प्रभा सिसौदिया, एकता पुंढीर, वंदना यदुवंशी, राधा चौहान, रेखा पुंढीर, ठाकुर शिवम चौहान, पप्पन चौहान, राहुल यदुवंशी, गौरव गुरहार मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- कासगंज: गोशाला में नहीं थम रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला, दो दिन में तीन और बीमार गोवंशों की मौत