कासगंज: गोशाला में नहीं थम रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला, दो दिन में तीन और बीमार गोवंशों की मौत

कासगंज: गोशाला में नहीं थम रहा गोवंशों की मौत का सिलसिला, दो दिन में तीन और बीमार गोवंशों की मौत

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बा में नगर पालिका द्वारा संचालित गोशालाओं में गुरुवार को भीषण गर्मी से हुई तीन गोवंशों की मौत के बाद भी बीमार गोवंशों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शनिवार रात बीमार दो एवं रविवार दोपहर एक और गोवंशों ने फिर दम तोड़ दिया। तीन दिन में गोशाला में गोवंशों की मौत का आंकड़ा छह पर पहुंच गया। वहीं अभी भी पांच गोवंश बीमार हैं। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। 

गोवंशों की लगातार मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पशु चिकित्सक अनुज कुमार की नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम दिन रात लगातार बीमार गोवंशों के उपचार मे लगी हुई है। उनका आवश्यता अनुसार ड्रिप व इंजेक्शन आदि लगा उपचार किया जा रहा है। जिससे कुछ गोवंशों की हालत में सुधार भी हुआ है। वहीं दो गोवंशों की हालत नाजुक बनी हुई है।

कुंभकरणीय नींद से जागी पालिका, कार्य में जुटी
गोवंशों की मौत के बाद कुंभकरणीय नींद से जागी पालिका की जान भी हलक मे अटकी हुई है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा गोशाला में अव्यवस्थाओं में सुधार की कवायद तेज कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार,लेखाकार श्रीकांत शर्मा व कैशियर गंगा प्रसाद दिन रात पसीना बहा गोशाला में व्यवस्था को दुरुस्त कराने मे लगे हुए हैं। 

गोवंशों के पोषण युक्त आहार हेतु 250 क्विंटल पशु आहार को रविवार सुबह मंगा लिया गया है। टीन शेड में गोवंशों को भोजन हेतु अतिरिक्त नाद बनाने के कार्य भी जारी है। जिससे गोशाला में क्षमता से अधिक गोवंश होने के चलते उन्हे भीषण गर्मी मे भोजन खाने को विवश न होना पड़े और बीमार गोवंशों को भीषण गर्मी से राहत मिल सके। इसके लिए दो कूलर भी लगवाए गए हैं। वहीं गर्मी से बचाव को 3 लाख रुपये की लागत से नये टीन शेड बनाए जाने के लिए भी टेंडर किया जा चुका है। अस्थाई रुप टैंट लगा गोशाला मे छाया के प्रबंध पर भी विचार किया जा रहा है।

क्या बोले संगठन के लोग
गोशाला में कार्यों की वर्तमान स्थिति देख कस्बे के भाजपा एवं आरएसएस संगठन के किशन दिवाकर,हीरालाल कश्यप,राम प्रताप सिंह,पुष्कर पुंढीर,रवि शाक्य, मनोज कुमार आदि का कहना है कि यदि गोशाला में गोवंशों की मौत से पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मुनब्बर हुसैन और पालिका के जिम्मेदारों द्वारा गोशाला में गोवंशों के संरक्षण को गंभीरता से लिया होता तो गोवंशों की मौत नहीं होती, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा दुरुस्तीकरण का कार्य ऐसे ही किया जाता रहा तो जल्द ही गोशाला से सभी अव्यवस्थाएं दूर हो जाएगीं।

शनिवार को दो एवं रविवार को एक बीमार गोवंशों की मौत हुई है। जिन्हें पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया है। पांच बीमार गोवंशों में एक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। बीमार गोवंशों का लगातार उपचार जारी है। - अनुज सिंह,पशु चिकित्सक

ये भी पढे़ं- कासगंज: पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू, इंस्पेक्टर से हुई पूछताछ