कासगंज : 26 दिन बाद भी पटियाली पुलिस नहीं कर सकती किशोरी को बरामद

पीड़िता की दादी ने महिला राज्य आयोग की सदस्य से लगाई कार्रवाई की गुहार

कासगंज : 26 दिन बाद भी पटियाली पुलिस नहीं कर सकती किशोरी को बरामद

पटियालीए अमृत विचार। 26 दिन पूर्व पटियाली कस्बे से एक किशोरी को एक नामजद युवक भगा कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी को बरामद करने में कोई  प्रयास नहीं किए। गुरुवार को पीड़िता की दादी ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

पटियाली कस्बे के मुहल्ला काजी निवासी वृद्ध महिला ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय नातिन को 15 फरवरी को राम-लखन उर्फ लुक्का बहला फुसलाकर  कर भगाकर ले गया। इस संबंध में पुलिस ने मेरे बेटे की तहरीर पर 19 फरवरी को मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते वक्त बेटी की सही उम्र कटवा कर 19 वर्ष कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने 26दिन बाद भी किशोरी और युवक को गिरफ्तार करने में कोई प्रयास नहीं किया। पीड़ित परिवार बेटी की बरामदगी के लिए लगातार अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे रही हैं। पीड़िता के प्रार्थना पर राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड ने हर संभव कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : बाजारों पर चढ़ रहा होली का शबाब, भीड़भाड़ से जाम के हालात

ताजा समाचार