Kanpur: गंगा बैराज पर स्टंटबाजी...खुद के साथ लोगाें की जान भी खतरे में डाली, KTM बाइक में खड़े होकर युवक का खतरनाक स्टंट
कानपुर के गंगा बैराज में युवक ने खतरनाक स्टंट किया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां रोजाना बाइक सवार स्टंटबाज स्टंट कर खुद के साथ बैराज में घूमने आए लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे है। नवाबगंज और कोहना दो थानों की चौकी के बावजूद पुलिस इन स्टंटबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बीते महीनों में स्टंटबाजी में कई लोगाें की जान भी जा चुकी है।
केटीएम बाइक से स्टंट कर लोगों की जान खतरे में डाली
गंगा बैराज पर केटीएम बाइक से एक युवक खतरनाक स्टंट करता नजर आया। युवक बाइक की सीट के पिछले हिस्से में खड़ा होकर स्टंट करता रहा। इतना ही नहीं, स्टंट कर युवक ने अपने साथ बैराज में और भी लोगों की जान खतरे में डाली।
स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
गंगा बैराज में बेधड़क स्टंटबाज का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्टंटबाज ने स्टंट तक बैराज पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सक्रियता की पोल खोल दी।
उन्नाव के नंबर में निकली बाइक
गंगा बैराज में युवक जिस केटीएम बाइक से स्टंट कर रहा था। वह उन्नाव के नंबर पर रजिस्टर्ड है। जिससे माना जा रहा है कि स्टंट करने के बाद वह एनआईआर सिटी होते हुए उन्नाव की ओर निकल गया।
12 हजार का चालान कटा
स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने 12 हजार रुपये का चालान काटा है। साथ ही पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।