HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी

HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी

कानपुर, अमृत विचार। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 55.13 लाख रुपये की ठगी में साइबर टीम ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) से फर्जी वेबसाइट के प्रमाणीकरण की फीस समेत जरूरी जानकारी मांगी है। इसके लिए कंपनी को अधिकारियों ने ई-मेल किया है। जिसमें फर्जी कंपनी बनाने वाले की लोकेशन और देश की जानकारी जैसे बिंदुओं पर सूचना साझा करने को कहा गया है। यूएसए के बैंक और एचएएल के संवाद संपर्क में रहने वाली असली कंपनी से भी जानकारी देने का आग्रह किया गया है। वहीं इंटरपोल से अब तक कोई डिटेल नहीं मिली है।

एचएएल ने तीन लड़ाकू विमानों के पुर्जे खरीदने के लिए यूएसए की पीएस इंजीनियरिंग इनकारपोरेटेड को अधिकृत मेल आईडी से ई-मेल किया था। इस दौरान साइबर फ्राडों ने फर्जी ई-मेल आइडी में ई एल्फाबेट की हेराफेरी कर खाते में रुपये जमा करा लिए। एचएएल के अधिकारियों ने जब पुर्जों की डिलीवरी न होने पर कंपनी से बात की तो पता चला कि उनके खाते में रुपये ट्रांसफर ही नहीं हुए। उन्होंने देखा तो पता चला कि जिस मेल से संवाद संपर्क हुआ वह फर्जी निकली। 

भुगतान के लिए जो अकाउंट लिंक भेजा वह भी फर्जी निकला। इसके बाद साइबर क्राइम की टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। टीम की ओर से फर्जी वेबसाइट और फर्जी ई-मेल बनाने वाले की जानकारी एकत्र की जा रही है। एडीसीपी क्राइम अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की गहराई तक जाने के लिए काफी जानकारी की जरूरत है। आईएसपी कंपनी को मेल किया है। यूएसए की बैंक से भी अकाउंट की जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, अब आरटीओ से मिलेगी इतने रुपये की सब्सिडी...

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 
कानपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार; खड़ी गाड़ियों से डीजल-पेट्रोल लूट लेते थे...
Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई