लखीमपुर खीरी: युवक को शारदा नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, 12 घंटे बाद बरामद हुआ शव

लखीमपुर खीरी: युवक को शारदा नदी में खींच ले गया मगरमच्छ, 12 घंटे बाद बरामद हुआ शव

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र में मंगलवार को शारदा नदी में पानी पीने गए एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया और उसे मार डाला। तलाश के दौरान बुधवार की सुबह उसका शव नदी में बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना भीरा क्षेत्र के गांव रेवतीपुरवा निवासी बबलू (21) मंगलवार को  शारदा नदी के किनारे अपने पशुओं को चराने ले गया था। बताया जाता है कि तभी उसे प्यास लगी। इस पर वह शारदा नदी में पानी पीने चला गया। इसी दौरान नदी में मौजूद मगरमच्छ ने बबलू पर हमला बोल दिया और उस को पानी में खींच ले गया। घर वालों को घटना की जानकारी शाम तक नहीं हो पाई।

देर शाम तक पशु घर वापस आ गए, लेकिन बबलू नहीं आया। तब परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ उसे तलाशते हुए जब शारदा नदी पर पहुंचे तो बबलू की चप्पलें और छाता नदी किनारे रखा मिला। आशंका होने पर परिवार के लोगों ने नदी में उसकी तलाश शुरू की तो घटनास्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर बबलू का शव नदी में उतराता मिला।

यह देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची बिजुआ चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला और पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज चेतन चौहान ने बताया कि शव पर मगरमच्छ के नोचने के जख्म मिले हैं। इससे साफ होता है कि बबलू मगरमच्छ का शिकार हुआ है। 

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की चौकी इंचार्ज ने की मदद
भानपुर, अमृत विचार: मगरमच्छ के हमले में मारे गए बबलू का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। उन्होंने जब पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की तो पता चला कि परिवार के पास वाहन को किराए देने के रुपये तक नहीं हैं। परिवार वालों ने भी रुपये न होने की बात कही। इस पर चौकी इंचार्ज ने परिवार वालों को शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए तीन हजार रुपये की मदद दी और वाहन की व्यवस्था कराकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। 

ये भी पढ़ें। गोवध अधिनियम में फरार जावेद गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं नौ मामले