अयोध्या: रवि किशन बोले- भरत की भूमिका निभाना सौभाग्य की बात

अयोध्या: रवि किशन बोले- भरत की भूमिका निभाना सौभाग्य की बात

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंचे गोरखपुर सांसद व बाॅलीवुड अभिनेता रवि किशन ने कहा कि उन्हें भगवान राम के भाई भरत का रोल निभा कर प्रभु की सेवा का अवसर मिल रहा है। सांसद ने कहा कि भगवान की सेवा का अवसर पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। रामलीला के चौथे दिन बॉलीवुड अभिनेता व …

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या पहुंचे गोरखपुर सांसद व बाॅलीवुड अभिनेता रवि किशन ने कहा कि उन्हें भगवान राम के भाई भरत का रोल निभा कर प्रभु की सेवा का अवसर मिल रहा है। सांसद ने कहा कि भगवान की सेवा का अवसर पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

रामलीला के चौथे दिन बॉलीवुड अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन भगवान राम के भाई भरत की भूमिका में दिखेंगे। इस रोल को निभाना बीजेपी सांसद भगवान की सेवा मान रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। ऐसे में उन्हें राम नगरी में रामलीला मंचन का अवसर प्राप्त हुआ है यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।

वहीं बलिया हत्याकांड और प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के सवाल पर गोरखपुर सांसद ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक विपक्षी पार्टियां छोटे-छोटे विवादों को हवा दे रहे हैं। जमीनी विवाद, गांव और घर के छोटे-छोटे विवादों को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जा रह हैं। जबकि पिछली सरकारों की तुलना में मोदी सरकार के कार्यकाल में अपराध बहुत कम हुए हैं।

वहीं बलिया हत्याकांड में बीजेपी पदाधिकारी पर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से जवाब देने के लिए मामले में आरोपी संगठन कार्यकर्ता को नोटिस भेज दी गई है। प्रदेश और केंद्र सरकार दोषी पाए जाने पर किसी भी बड़े या छोटे नेता पर सख्त कार्रवाई करेगी। भाजपा संगठन का कोई कार्यकर्ता अगर आपराधिक वारदातों में संलिप्त होता है तो उस पर भी संगठन कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लेगा।

गोरखपुर सांसद व बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन अयोध्या ड्रग्स कारोबार के विरोध में फ़िल्म बनाएंगे। रामनगरी पहुंचे भाजपा सांसद ने कहा ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। उनका फिल्मी जगत से जुड़ा कारोबार भी प्रभावित हुआ। फिल्म ‘सनकी दरोगा-2’ ड्रग्स कारोबार की सच्चाई पर आधारित होगी।