पीलीभीत: कार में बैठी महिला को देखकर किए अश्लील इशारे, फिर हो गया हंगामा और फिर...

पीलीभीत: कार में बैठी महिला को देखकर किए अश्लील इशारे, फिर हो गया हंगामा और फिर...

पूरनपुर, अमृत विचार। बाजार में खरीदारी करने आई एक कार सवार महिला को देखकर युवक ने अश्लील इशारे किए। उसने अपने पति को इसके बारे में बताया। इसको लेकर सड़क पर ही विवाद होने लगा। हंगामा होने पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों के समझाने के बाद मामला रफा दफा कराया।

घटना मंगलवार की है। एक महिला अपने पति के साथ कार से कस्बे में खरीदारी करने के लिए पहुंची। पति किसी काम के चलते तहसील में चला गया। जबकि महिला गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी कार में ही बैठी रही।

इस दौरान पास में मौजूद एक दुकान पर बैठा युवक महिला को देखकर अश्लील इशारे करने लगा। महिला ने युवक की हरकत को पहले नजर अंदाज कर दिया। कुछ देर बाद जब उसका पति वापस आया तो महिला ने उसे युवक की हरकत के बारे में बताया।

महिला का पति और उसके एक साथी ने युवक का विरोध किया तो पास में बैठा युवक का पिता उनसे भिड़ गया। इससे हंगामा होने लगा। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। महिला अपने पति के साथ तहसील पहुंची और वहां मौजूद होमगार्ड से युवक की करतूत की शिकायत की। होमगार्ड मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में वार्ता चली और फिर मामला शांत करा दिया गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: निजी क्लीनिक में हो रहे अबॉर्शन, मेसेज वायरल होते ही दौड़ी टीम...जानिए फिर क्या हुई कार्रवाई?

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था