पीलीभीत: कार में बैठी महिला को देखकर किए अश्लील इशारे, फिर हो गया हंगामा और फिर...

पीलीभीत: कार में बैठी महिला को देखकर किए अश्लील इशारे, फिर हो गया हंगामा और फिर...

पूरनपुर, अमृत विचार। बाजार में खरीदारी करने आई एक कार सवार महिला को देखकर युवक ने अश्लील इशारे किए। उसने अपने पति को इसके बारे में बताया। इसको लेकर सड़क पर ही विवाद होने लगा। हंगामा होने पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों के समझाने के बाद मामला रफा दफा कराया।

घटना मंगलवार की है। एक महिला अपने पति के साथ कार से कस्बे में खरीदारी करने के लिए पहुंची। पति किसी काम के चलते तहसील में चला गया। जबकि महिला गेट के सामने सड़क किनारे खड़ी कार में ही बैठी रही।

इस दौरान पास में मौजूद एक दुकान पर बैठा युवक महिला को देखकर अश्लील इशारे करने लगा। महिला ने युवक की हरकत को पहले नजर अंदाज कर दिया। कुछ देर बाद जब उसका पति वापस आया तो महिला ने उसे युवक की हरकत के बारे में बताया।

महिला का पति और उसके एक साथी ने युवक का विरोध किया तो पास में बैठा युवक का पिता उनसे भिड़ गया। इससे हंगामा होने लगा। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। महिला अपने पति के साथ तहसील पहुंची और वहां मौजूद होमगार्ड से युवक की करतूत की शिकायत की। होमगार्ड मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों में वार्ता चली और फिर मामला शांत करा दिया गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: निजी क्लीनिक में हो रहे अबॉर्शन, मेसेज वायरल होते ही दौड़ी टीम...जानिए फिर क्या हुई कार्रवाई?

ताजा समाचार