Kannauj News: जिला अस्पताल में बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

Kannauj News: जिला अस्पताल में बच्ची की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

कन्नौज, अमृत विचार। जिला अस्पताल में उपचार के अभाव में बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। बाद में परिजन शव लेकर घर चले गये।

हरदोई जनपद के राघवपुर मल्लावां निवासी विनोद कुमार की आठ वर्षीय पुत्री रुचि का कुछ दिन पहले खेलते समय पैर टूट गया था। उसने पुत्री के पैर में प्लास्टर करा दिया। इस बीच पैर में इंफेक्शन हो गया। इससे पस निकलने लगा। रविवार को पुत्री के पैर में दर्द अधिक होने पर पिता-माता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

इमरजेंसी में उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार आया। इस पर उसे वार्ड तीन में यह कह कर भर्ती कर लिया गया कि सोमवार को हड्डी रोग से संबंधित डॉक्टर के आने पर सही तरह से उपचार दिया जायेगा। पिता विनोद कुमार का आरोप है कि सोमवार की सुबह चार बजे के करीब पुत्री के पैर में तेज दर्द हुआ। इस पर उन्होंने स्टॉफ से डॉक्टर को बुलाने के लिये कहा। कई बार वह डॉक्टर को खोजने गये पर कोई भी नहीं मिला। 

इसी बीच उसकी पुत्री ने दम तोड़ दिया। पुत्री की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा काटा। जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी राधा मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का अश्वासन देते हुए पुत्री का पोस्टमार्टम कराने के लिये पूछा तो परिजनों ने मना कर दिया। इसके बाद शव लेकर वह घर चले गये। 

सीएमएस डॉक्टर शक्ति बसु के अवकाश पर होने से प्रभारी सीएमएस का चार्ज संभाले डॉ. रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले में पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। यदि शिकायत की जाती है तो जांच करा कर संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बच्ची की गर्दन, आंख व सिर पर मिले चोट के निशान, कुत्तों ने बेरहमी से नोंचकर मारा था, इलाज से खफा होकर बेटे को हैलट से कराया डिस्चार्ज

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे