Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना को बसाने में बाधा होगी दूर, केडीए ने 11 किसानों से खरीदी इतने हेक्टेयर जमीन...

आठ करोड़ रुपये से ज्यादा के बांटे डिमांड ड्रफ्ट

Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना को बसाने में बाधा होगी दूर, केडीए ने 11 किसानों से खरीदी इतने हेक्टेयर जमीन...

कानपुर, अमृत विचार। केडीए न्यू कानपुर सिटी योजना की बाधा खत्म कर रहा है। योजना के लिये प्रस्तावित जमीन को लगातार केडीए खरीद रहा है। केडीए ने 11 किसानों को आठ करोड़ रुपये चुकाकर 1.27 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। सभी को मौजूदा सर्किल रेट का चार गुना रकम का चेक दिया गया। केडीए अधिकारियों ने बताया कि कुल 20 हेक्टेयर से अधिक भूमि की रजिस्ट्री कराई जा चुकी। जो बचे किसाने हैं उनसे बात की जा रही है। 

न्यू कानपुर सिटी योजना में 90 वर्ग मी. से लेकर 450 वर्ग मी. के आवासीय भूखण्ड, व्यावसायिक भूखण्ड, शैक्षणिक संस्थान, चिकित्सा संस्थान, पार्क इत्यादि की सुविधाएं दी जाएंगी। विकास कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से भी वित्तीय मदद दी जा रही है। 

केडीए विशेष कार्याधिकारी (भूमि बैंक) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने बताया कि छह जनवरी से बची भूमि को खरीदने की प्रक्रिया शुरू है। सहमति दे चुके निजी काश्तकारों की भूमि की रजिस्ट्री भी हो चुकी है। अभी तक लगभग 20 हेक्टेयर से अधिक भूमि की रजिस्ट्री प्राधिकरण द्वारा कराई जा चुकी है। 

इन किसानों को दिया गया चेक

11 काश्तकार निर्मला कनौजिया, अनुज कुमार वर्मा, बलवान सिंह, दिनेश कुमार, उमेश कुमार, दिलीप कुमार, शिव प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, दिनेश कुमार, उमेश कुमार एवं दिलीप कुमार से लगभग 1.27 हेक्टेयर की भूमि खरीदी गई। डिमाण्ड ड्राफ्ट विधि अधिकारी शशि भूषण राय ने सौंपी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मैनहोलों की देख-रेख के लिये तकनीकी समिति गठित, नगर निगम ने हर जोन में अध्यक्ष, सचिव व सदस्य किये नामित