रुद्रपुर: शराब की दुकान खोलने से भड़के कॉलोनी के लोग

रुद्रपुर: शराब की दुकान खोलने से भड़के कॉलोनी के लोग

रुद्रपुर, अमृत विचार। कालीनगर-दिनेशपुर मुख्य गेट पर शराब की दुकान खुलने पर भड़के कॉलोनी के लोगों ने जिला आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जल्द ही दुकान बंद करने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

शनिवार को कालीनगर-दिनेशपुर मुख्य मार्ग स्थित कॉलोनी के लोग जिला आबकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि मुख्य मार्ग के मुख्य गेट पर शराब की दुकान विभाग द्वारा आवंटित की गई है। इस कारण दुकान पर 24 घंटे असामाजिक तत्वों का तांता लगा रहता है और महिलाओं का निकलना दुश्वार हो गया है। आए दिन शराबियों द्वारा महिलाओं और युवतियों से छींटाकशी होती रहती है। इसकी वजह से इलाके का माहौल खराब होता जा रहा है।

आरोप था कि इस संबंध में कई बार शिकायती पत्र भी दिए गए। बावजूद शराब की दुकान को स्थानांतरित नहीं किया गया। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर इलाके से शराब की दुकान बंद करने की मांग की। आगाह किया कि यदि विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, प्रमोद कुमार, भोलादत पांडेय, नीतू शर्मा, सतवंत कौर, माया देवी, चंदन सिंह, भागीरथी देवी, जीवन सिंह, प्रीति देवी, दीपा भट्ट, रंजीत सिंह, नंद गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश