बदायूं: खेलते समय गंगा में बही चप्पल, निकालने गया बालक डूबा...परिवार में कोहराम

बदायूं: खेलते समय गंगा में बही चप्पल, निकालने गया बालक डूबा...परिवार में कोहराम

बदायूं, अमृत विचार: थाना उसहैत क्षेत्र के गांव जटा निवासी एक बालक गंगा किनारे खेल रहा था। उसकी चप्पल निकलकर गंगा के पानी में बह गई। बालक ने चप्पल निकालने के लिए गया। वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसे डूबता देखकर ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगा दी। तकरीबन दो घंटे तलाशने के बाद बालक को बाहर निकाल लाए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

गांव जटा निवासी आस मोहम्मद मजदूरी करते हैं। गांव के पास अटैना गंगा घाट है। गंगा गांव के पास से बह रही हैं। शुक्रवार को आस मोहम्मद का बेटा करीस खान (12) अन्य बच्चों के साथ गांव के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए वह गंगा के पास पहुंच गया। बच्चे गंगा किनारे खेलने लगे। इसी दौरान करीस खान की चप्पल गंगा में बहने लगी। 

करीस खान चप्पल निकालने के लिए गंगा में भीतर घुस गया। वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। वह बहता हुआ आगे चला गया। उसे गंगा में डूबता देख घाट पर मौजूद बच्चों ने शोर किया। ग्रामीण गंगा में घुसे। करीस खान की तलाश की। लगभग दो घंटे के बाद बच्चे का शव बाहर निकला। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें- बदायूं: शराब के नशे में पत्नी को पीटा, फिर फंदा लगाकर दे दी जान

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें