लखनऊ प्रीमियर लीग बढ़ाएगा खेल प्रेमियों का रोमांच, नवंबर में होगा छह टीमों के बीच मुकाबला

लखनऊ प्रीमियर लीग बढ़ाएगा खेल प्रेमियों का रोमांच, नवंबर में होगा छह टीमों के बीच मुकाबला

लखनऊ, अमृत विचार। दनादन क्रिकेट में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग), यूपी टी-20 लीग के शो हिट होन के बाद अब लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के मेगा शो की तैयारी है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में यह लीग नवंबर में आयोजित की जायेगी। सीएएल की पदाधिकारियों के अनुसार एक महीने पहले हुई बैठक में इस लीग के आयोजन का खाका खींचा गया था। टीमों और उनके बेस प्राइज फाइनल किये जा रहे हैं।

सीएएल के सदस्यों के अनुसार अभी तक एलपीएल में छह टीमों को शामिल किये जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए अभी तक एक कंपनी ने ऑफर दिया है। उम्मीद है कि यूपी टी-20 लीग के खत्म होने के बाद अन्य कंपनियां एलपीएल की तरफ रुख करेंगी। एक टीम का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये तय किया गया है। खास बात यह है कि एलपीएल के सभी मुकाबले राजधानी हृदय स्थल स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जायेंगे। सभी मुकाबले रात में फ्लड लाइट में होंगे।

सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि एलपीएल के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। नंवबर में इसके आयोजन की तैयारी है। सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जायेंगे। नवंबर में बाबू स्टेडियम में किसी तरह की अन्य प्रतियोगिता होने पर इसका आयोजन जनवरी में किया जायेगा। इससे लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। शहर में प्रशिक्षु खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये बेहतर मंच मिलेगा।

यह भी पढ़ेः मेरठ मावेरिक्स के इस खिलाड़ी ने जीता लोगों का दिल, आईपीएल ऑक्शन में हो सकती है बड़ी बोली

ताजा समाचार

बाराबंकी: ब्लॉक परिसर में बना सामुदायिक शौचालय का नहीं हो रहा प्रयोग, जानें वजह
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया