किच्छा: खनन का डंपर रोकने पर ग्राम प्रधान पति को कुचलने का प्रयास

किच्छा, अमृत विचार। धाधा फॉर्म क्षेत्र में गांव के बीच से गुजर रहे ओवरलोड डंपर को रोकने पर ग्राम प्रधान पति के साथ खनन माफियाओं ने मारपीट की। इतना ही नहीं खनन माफिया ने प्रधान पति पर डंपर चढ़ाने का भी प्रयास किया और खनन सामग्री से भरे डंपर को जबरन छुड़ा ले गए। उधर बुधवार देर शाम हुए हंगामे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
धाधा फॉर्म चांचर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार गुरुवार की देर शाम ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच खनन सामग्री लेकर गांव के बीच से गुजर रहे एक ओवरलोड डंपर ट्रक को उन्होंने रोक लिया। इस बीच तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि एससी जाति के ग्रामीणों के लिए कृषि विभाग द्वारा गांव में सिंचाई के लिए 8 लाख की लागत से नाली, खड़ंजा तथा सिडकुल मद से सीसी सड़क बनाई थी, जो कि ओवरलोड वाहनों की आवाजाही किए जाने के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है।
प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार का कहना था कि उन्होंने देर रात खनन किए जाने को लेकर आपत्ति जताई तथा खनन वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त हुई मुख्य सड़क को ठीक कराने की मांग की। आरोप है कि इस दौरान खनन माफिया ने गाली गलौज कर धमकाना शुरू कर दिया। इस पर मनोज ने तुरंत उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को फोन कर मामले से अवगत कराया।
एसडीएम मिश्रा ने तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी सहित पुलिस टीम को मौके पर भेजने की बात कही। प्रशासन की टीम के मौके पर पहुंचने की सूचना के बाद खनन माफिया अपने साथी और पिपलिया वन विभाग चेक पोस्ट के दो कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचा और जबरन डंपर को ले जाने लगा। आरोप है कि खनन माफियाओं ने मनोज को डंपर से कुचलने का प्रयास किया और फरार हो गए। इससे पूर्व खनन माफियाओं ने मनोज के साथ मारपीट भी की।
इसके बाद मनोज ने देर रात कलकत्ता पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आने की बात कही। मनोज ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11:00 जब वह चौकी पहुंचे तो चौकी इंचार्ज की गैर मौजूदगी में खनन कारोबारियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज की। पुलिस चौकी के बाद तमाम ग्रामीणों के साथ किच्छा कोतवाली पहुंचे मनोज कुमार ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार के अनुसार उप जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया प्रशासन द्वारा जारी किए गए खनन पट्टे में धाधा फॉर्म की आबादी क्षेत्र से बड़े वाहनों को गुजारने की परमिशन नहीं दी है। कोतवाली में ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी धीरेंद्र पंत को लिखित शिकायत देते हुए खनन माफियाओं के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
कैबिनेट मंत्री तक पहुंचा मामला
किच्छा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार के साथ हुई अभद्रता एवं मारपीट का मामला कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के दरबार में पहुंच गया है। पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद से खनन माफिया लगातार धमका रहे थे। इसके बाद उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर निष्पक्ष जांच तथा कार्रवाई के निर्देश दिए।