आरटीओ रोड पर लगभग दो माह तक बंद रहेगा वाहनों का आवागमन

आरटीओ रोड पर लगभग दो माह तक बंद रहेगा वाहनों का आवागमन

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रेमपुर लोश्ज्ञानी चौराहे से पांडेनवाड़ आरटीओ रोड होते हुए टैगोर पब्लिक स्कूल तक भूमिगत रकसिया नाले का कार्य चल रहा है। जिसके चलते आरटीओ रोड पर लगभग दो माह तक चौपहिया और भारी वाहनों का आवागमन वसुंधरा बैंक्वट हॉल मोड़ से आनंदपुर तिराहा तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहनों का आवागमन आरटीओ रोड से वसुंधरा बैंक्वट हॉल होते हुए छड़ायल चौराहे से जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) एडीबी सहायतित प्रोजेक्त के अंतर्गत शहर में जगह-जगह सीवर और पेयजल कार्य कर रहा है।  प्रोजेक्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आज (गुरुवार) से अहमदाबाद की कार्यदायी फर्म मैसर्स बीआईपीएल-डीआरए जेवी की ओर से पांडे नवाड़ आरटीओ रोड में खोदाई एवं निर्माण शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से रकसिया नाले के आउटफॉल निर्माण का समय पर कार्य पूरा करने के लिए सहयोग की अपील की है। साथ ही  सभी से डायवर्जन प्लान के अनुसार आवागमन करने को कहा है।