रामपुर : बच्चों के विवाद में ग्रामीण को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, चार पर रिपोर्ट
थाना टांडा के ग्राम मंगूपुरा में हुआ विवाद, तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। बच्चों के विवाद में ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
टांडा थाना क्षेत्र के गांव मंगूपुरा निवासी ओम प्रकाश का कहना है कि कुछ दिन पहले वह उसके पड़ोसी दल सिंह और उसके बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने ग्रामीण मंगूपुरा को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। इस मामले में उसने थाना टांडा में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी दल सिंह, जितेंद्र,अजय पाल सिंह, अरविन्द के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : रामपुर: आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गवाह की हुई मुख्य परीक्षा, अब 27 को होगी सुनवाई