रामपुर: आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गवाह की हुई मुख्य परीक्षा, अब 27 को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां ने सपा नेता अमर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस मामले में विवेचक की कोर्ट में मुख्य परीक्षा हुई। इस मामले में सुनवाई के लिए 27 मई की तारीख नियत की गई है।
सपा नेता आजम खां के खिलाफ लखनऊ में वर्ष 2018 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप था कि सपा सांसद आजम खां ने पूर्व राज्यसभा सांसद अमर सिंह की बेटियों को लेकर विवादित बयान दिया था। यह मुकदमा लखनऊ में लिखा गया था। बाद में रामपुर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया था। इस मामले की विवेचना अजीमनगर थाना पुलिस द्वारा की गई थी। पुलिस ने 22 नवंबर 2020 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।
इस मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में गवाह की मुख्य परीक्षा हुई। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अमर सिंह पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में गवाह की मुख्य परीक्षा हुई। अब इस मामले में 27 मई को सुनवाई होगी।
ये भी पढे़ं- रामपुर: बच्चों के विवाद को लेकर भाइयों में संघर्ष, धारदार हथियार मारने से एक भाई गंभीर रूप से घायल