शोध के लिए रामपुर पहुंचीं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर, रजा लाइब्रेरी में ऐतिहासिक दस्तावेज देखे

शोध के लिए रामपुर पहुंचीं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर, रजा लाइब्रेरी में ऐतिहासिक दस्तावेज देखे

नूर महल में कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल हुआकुजा अलोंसो से वार्ता करते पूर्व मंत्री नवेद मियां और काशिफ खां।

रामपुर,अमृत विचार। न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर इसाबेल हुआकुजा अलोंसो ने नूर महल पहुंचकर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से मुलाकात की। वह रिसर्च के लिए रामपुर आई हैं। उन्होंने बुधवार को रजा लाइब्रेरी में ऐतिहासिक दस्तावेज देखे। प्रोफेसर इसाबेल कोलंबिया विश्वविद्यालय में मध्य पूर्व दक्षिण एशियाई और अफ्रीकी अध्ययन विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। वह रेडियो फॉर द मिलियन्स: हिंदी-उर्दू ब्रॉडकास्टिंग एक्रॉस बॉर्डर्स की लेखिका हैं। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। 

नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने उनका स्वागत किया। नवेद मियां ने उन्हें रामपुर रियासत के इतिहास के बारे में बताया। प्रोफेसर इसाबेल ने कहा कि वो रामपुर से जुड़े कुछ दस्तावेज हासिल करने आई हैं, ताकि उन्हें अपने शोध में शामिल कर सकें। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) रुहेलखण्ड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां के साथ प्रोफेसर इसाबेल रजा लाइब्रेरी पहुंचीं। उन्होंने दस्तावेज और पाण्डुलिपियों का अवलोकन किया। प्रोफेसर इसाबेल ने गांधी समाधी भी देखी।  

ये भी पढे़ं : Rampur : प्रेम प्रसंग के चलते युवक किशोरी को लेकर फुर्र, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज