Rampur : फेसबुक पर भाजपा नेता की फोटो पोस्ट कर की आपत्तिजनक टिप्पणी, 4 पर रिपोर्ट दर्ज

भाजपा नेता ने गंज थाने  में दर्ज कराई रिपोर्ट

Rampur : फेसबुक पर भाजपा नेता की फोटो पोस्ट कर की आपत्तिजनक टिप्पणी, 4 पर रिपोर्ट दर्ज

फसाहत अली खां शानू, भाजपा नेता

रामपुर, अमृत विचार। भाजपा नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गंज पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमली असमत खां निवासी फसाहत अली खां शानू का कहना है कि व मौजूदा समय में भाजपा पार्टी में सदस्य हैं। जिस कारण से कुछ परिचित लोग जो अन्य पार्टियों से संबंधित हैं वे रंजिश  रखते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। 17 मार्च को अन्य पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मंगेश भारती ने फेसबुक पर फसाहत शानू की फोटो सहित एक पोस्ट की। जिसमें जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार के बनने पर बधाई दी और लिखा कि फसाहत अली शानू को गद्दारी का इनाम कब मिलेगा।

जिसके जवाब में फेसबुक यूजर अयान अंसारी द्वारा पीड़ित के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि फसाहत अली शानू कौम का गद्दार है। ऐसे इंसान का तो सिर काट देना चाहिए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने गंज थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मंगेश भारती, अयान अंसारी, फैसल उर रहमान, ताज मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवती प्रेमी के साथ फरार, दी तहरीर
कोतवाली क्षेत्र के चतरपुर गांव से प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। लड़की के परिजनों को बेटी के प्रेमी के साथ फरार हो जाने का पता लगा तो वे सन्न रह गए। परिजनों ने शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

ये भी पढे़ं : भारत में सुशासन और समावेशी सुधार का अमृत काल : नकवी

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा