लखनऊ: रुपयों के विवाद में मजदूर के सिर पर पट्टरे से हमला, दुबग्गा पुलिस ने हमलावरों पर दर्ज की एफआईआर

लखनऊ: रुपयों के विवाद में मजदूर के सिर पर पट्टरे से हमला, दुबग्गा पुलिस ने हमलावरों पर दर्ज की एफआईआर

लखनऊ, अमृत विचार। दुबग्गा थाना अंतर्गत बरावनकला गांव में रुपयों के विवाद में एक युवक ने मजदूर पर पट्टरे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। राहगीरों के एकत्र होने पर हमलावर मौके से भाग निकला। हालांकि, तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर पर एफआईआर दर्ज की है।

प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा के मुताबिक, बरावन कला गांव निवासी गुरु प्रसाद गत 7 मार्च को साथी छोटू के साथ पड़ोसी का मकान बनाने का काम रहते थे।  उनके साथ हरदोई जनपद के अतरौली थानाक्षेत्र निवासी मानसिंह सिंह भी काम रहता था। आरोप है कि रुपयों को लेकर मानसिंह और छोटू के बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद मानसिह ने छोटू के सिर पर पट्टरे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि छोटू की आवाज सुनकर ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे, तो मानसिंह वहां से भाग निकला। पीड़ित ने बताया कि घटना के दो माह बाद पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: CISCE 10वीं, 12वीं 2024 का परिणाम हुआ जारी, लिंक पर जाकर ऐसे करें चेक