लखीमपुर-खीरी: वाहन चोर गिरोह ने शख्स को बनाया निशाना, ई-रिक्शा पर हाथ किया साफ
By Vikas Babu
On
DEMO IMAGE
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्य ओयल के राम जानकी मंदिर के पास खड़ा ई रिक्शा चोरी कर ले गए। ई रिक्शा मालिक ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। थाना नीमगांव के गांव अछनिया निवासी
मालिकराम ने बताया कि कस्बा ओयल में राम जानकारी मंदिर के पास वह रविवार को सामान लेने आया था। ई रिक्शा खड़ा कर दोपहर 11.20 पास में ही पानी पीने चला गया। इसी बीच चोर उसका ई रिक्शा चोरी कर ले गए। उसने आस-पास काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। ई रिक्शा मालिक ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जिले के छह केंद्रों पर हुई NEET की प्रवेश परीक्षा, अनुपस्थित रहे 100 परीक्षार्थी