Bareilly: फ्री में मिला PM आवास या देने पड़े रुपये? जांच पूरी...अब कार्रवाई की लटकी तलवार
प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाने के नाम पर पैसे लेने का था आरोप
बरेली, अमृत विचार : प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पैसे लेने के वायरल हुए वीडियो की जांच पूरी हो गई है। डीआरडीए के परियोजना निदेशक ने प्रकरण की जांच की है। बुधवार को रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई होगी।
पिछले सप्ताह एक मिनट 29 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुर्सी पर बैठा व्यक्ति संगीता नाम की महिला का नाम ले रहा है। वीडियो के कुछ अंश में 25 हजार की बात कहते हुए सुनाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों की ओर से कहा गया कि वीडियो मझगवां ब्लाॅक के अखा गांव के सचिव का है।
सीडीओ जगप्रवेश ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, प्रारंभिक जांच में सचिव ने आरोपों को गलत बताया था। परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बुधवार को रिपोर्ट सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी। मामले में निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मोबाइल में लिंक खोलते ही युवती के उड़े होश, बैंक अकाउंट हो गया खाली