रामपुर: उद्यमियों को उम्मीद नववर्ष उद्योगों के लिए लेकर आएगा नई सौगात
रामपुर, अमृत विचार: आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने प्रस्ताव दिया कि अब उपभोक्ता सभी सेवाओं पर जीएसटी की ऊंची दरों का भुगतान कर रहा है। जीएसटी से सरकार को भारी टैक्स प्राप्त हो रहा है। इसलिए आयकर के स्लैब में 20 लाख रुपये की सीमा तक छूट बढ़ाई जानी चाहिए। आम जनता की क्रय शक्ति घट रही है, बाजार में ग्राहक कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को उम्मीद है कि नव वर्ष उद्योगों के लिए नई सौगात लेकर आएगा।
आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के प्रमुख उद्योगपतिओं की आने वाले बजट को लेकर हाईवे स्थित एक होटल में मंगलवार को बैठक हुई। उद्योगपतियों द्वारा आयकर में छूट की सीमा बढ़ाए जाने कर प्रस्ताव दिया गया। आईआईए के चेयरमैन ने कहा कि मध्यम श्रेणी के उद्योग वैसे ही माल कल्चर, ऑनलाइन सेल से कराह रहे हैं, जिसके कारण उद्योग बंदी के कगार पर हैं।
बाजार पर बड़ी कंपनियों का कब्जा बढ़ रहा है। कुछ सदस्यों ने बैंकों द्वारा तरह-तरह के पैनल इंटरेस्ट लगाकर ऊंची दरों से ब्याज वसूली का मुद्दा उठाया। मांग की गई कि इस पर रिजर्व बैंक को रोक लगानी चाहिए। उद्योगों पर पैनल इंटरेस्ट लगाकर उन्हें तबाह किया जा रहा है। जीएसटी सरलीकरण की मांग भी उठी, जीएसटी कानून ने उद्योगों को उलझाकर रख दिया है। उद्योगपति टैक्स प्रक्रिया को पूर्ण करने में ही व्यस्त हैं।
कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार असल समस्याओं पर ध्यान नहीं दे पा रही है। उद्योगपतियों ने आशा व्यक्त की है कि आने वाला नव वर्ष उद्योगों के लिए नई सौगात लेकर आएगा। इससे देश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। लोगों को और अधिक रोजगार प्रदान करेगा। बैठक में उद्योगपति एसके गुप्ता, रमेश अग्रवाल रम्मी, राजू गुप्ता, मनोज गर्ग, राम रक्षपाल यादव, विनय बंसल, आदर्श अग्रवाल, मनोज गुप्ता, उमेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप रस्तोगी, वीवी शर्मा, खूबचंद गुप्ता, विनीत रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली-कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे बरेलीवासी, जानें कब से मिलेगी सुविधा?