रायबरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पति और तीन वर्षीय बेटी की मौत

रायबरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार दम्पति और तीन वर्षीय बेटी की मौत

अटौरा/ रायबरेली, अमृत विचार। गुरुबक्शगंज थाने की अटौरा चौकी क्षेत्र के अर्न्तगत रायबरेली-लालगंज मार्ग पर स्थित बदई का पुरवा गाँव में शुक्रवार की शाम रायबरेली की ओर से कानपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे बाईक सवार को तेज टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक पर सवार पति- पत्नी व एक बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बेटा व छह माह की दुधमुही बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करते हुए कार सवार पुरुष व महिला को अटौरा चौकी भिजवाया।

शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे मंजेश (30) पुत्र ओम प्रकाश निवासी पूरे लालू मजरे रासिगाँव थाना सरेनी अपनी पत्नी काजल (28), पुत्री कनिका (3),पुत्र चीकू (6) व छः माह की दुधमुही बच्ची माही को लेकर ससुराल बेला टेकारी थाना मिलएरिया  अपनी बाइक से जा रहा था। बदई का पुरवा गाँव में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाईक में तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे लड़ गये। 

26 - 2024-05-03T200307.059

इस भीषण टक्कर में मंगेश उसकी पत्नी काजल व बेटी कनिका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, छह वर्षीय बेटा चीकू व छह माह की बेटी माही गम्भीर रूप से घायल हो गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्रित हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को एंबुलेंस से इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करते हुए कार सवार पुरुष व महिला को अटौरा चौकी भिजवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम भेज दिया।

ये भी पढ़ें -बाल-बाल बचीं शिवसेना UBT नेता सुषमा अंधारे, लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त...पायलट घायल

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था