दीक्षा एप और स्विफ्ट चैट एप का प्रयोग करें शिक्षक :डायट प्राचार्य

दीक्षा एप और स्विफ्ट चैट एप का प्रयोग करें शिक्षक :डायट प्राचार्य

अयोध्या, अमृत विचार। शासन द्वारा निर्धारित निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से डायट में समीक्षा हुई। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने की। संचालन एसआरजी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी ने किया। जनपद के सभी खंड शिक्षाअधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सहित समस्त विकास खण्डों के डायट मेंटर्स, एसआरजी और एआरपी मौजूद रहे।

डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी द्वारा राज्य परियोजना निदेशालय के निर्देश के क्रम में संचालित विभिन्न योजनाओं, बेसलाइन आकलन और अकादमिक बिंदुओं पर किए जा रहे सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में एआरपी द्वारा सभी शिक्षकों को स्विफ्ट चैट एप,रीड एलोंग एप,निपुण लक्ष्य एप, दीक्षा एप से पाठ्य पुस्तकों में दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन करते हुए कंटेंट प्ले करना आदि जानकारी दी गई। डायट प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी डायट मेंटर्स एवं एआरपी से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान प्रत्येक विद्यालय के सभी शिक्षकों को इन सभी एप का डेमो करने और सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान ही सभी ऐप को डाउनलोड कराते हुए कक्षाओं में उपयोग सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। 

एसआरजी अमित कुमार मिश्र ने निपुण लक्ष्य एप और दीक्षा का उपयोग जनपद में कैसे बढ़ाया जाए, इस पर सुझाव प्रस्तुत किए। खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर अमित कुमार श्रीवास्तव ने सभी एआरपी से कक्षा 1 से 8 तक की पाठ्य पुस्तकों का घर पर अध्ययन करने का आह्वान किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण आदर्श सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, यशवंत कुमार, रियाजुद्दीन ,रविता राव,डायट मेंटर्स देवेंद्र सिंह, राकेश कुशवाहा, विवेक पांडेय आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें -गर्मी का सितम..स्कूली बच्चों के साथ मम्मी, पापा और बाबा भी बेहाल

ताजा समाचार